निर्गमन 21:14-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. परन्तु यदि कोई ढिठाई से किसी पर चढ़ाई करके उसे छल से घात करे, तो उसको मार डालने के लिये मेरी वेदी के पास से भी अलग ले जाना॥

15. जो अपने पिता वा माता को मारे-पीटे वह निश्चय मार डाला जाए॥

16. जो किसी मनुष्य को चुराए, चाहे उसे ले जा कर बेच डाले, चाहे वह उसके पास पाया जाए, तो वह भी निश्चय मार डाला जाए॥

17. जो अपने पिता वा माता को श्राप दे वह भी निश्चय मार डाला जाए॥

निर्गमन 21