नहेमायाह 7:60-62 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

60. नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलकर तीन सौ बानवे थे।

61. और ये वे हैं, जो तेलमेलह, तेलहर्शा, करूब, अद्दोन, और इम्मेर से यरूशलेम को गए, परन्तु अपने अपने पितरों के घराने और वंशावली न बता सके, कि इस्राएल के हैं, वा नहीं:

62. अर्थात दलायाह की सन्तान, तोबिय्याह की सन्तान, और दकोदा की सन्तान, जो सब मिलकर छ: सौ बयालीस थे।

नहेमायाह 7