8. फिर ये लेवीय गए: अर्थात येशू, बिन्नूई, कदमीएल, शेरेब्याह, यहूदा और वह मत्तन्याह जो अपने भाइयों समेत धन्यवाद के काम पर ठहराया गया था।
9. और उनके भाई बकबुक्याह और उन्नो उनके साम्हने अपनी अपनी सेवकाई में लगे रहते थे।
10. और येशू से योयाकीम उत्पन्न हुआ और योयाकीम से एल्याशीब और एल्याशीब से योयादा,
11. और योयादा से योनातान और योनातान से यद्द उत्पन्न हुआ।
12. और योयाकीम के दिनों में ये याजक अपने अपने पितरों के घराने के मुख्य पुरुष थे, अर्थात शरायाह का तो मरायाह; यिर्मयाह का हनन्याह।
13. एज्रा का मशुल्लाम; अमर्याह का यहोहानान।
14. मल्लूकी का योनातान; शबन्याह का योसेप।
15. हारीम का अदना; मरायोत का हेलकै।
16. इद्दो का जकर्याह; गिन्नतोन का मशुल्लाम।