16. अदोनिय्याह, बिग्वै, आदीन;
17. आतेर, हिजकिय्याह, मज्जूर;
18. होदिय्याह, हाशूम, बेसै;
19. हारीफ, अनातोत, नोबै;
20. मग्पीआश, मशुल्लाम, हेजीर;
21. मशेजबेल, सादोक, यद्दू;
22. पलत्याह, हानान, अनायाह;
23. होशे, हनन्याह, हश्शूब;
24. हल्लोहेश, पिल्हा, शोबेक;
25. रहूम, हशब्ना, माशेयाह;
26. अहिय्याह, हानान, आनान;
27. मल्लूक, हारीम और बाना।
28. शेष लोग अर्थात याजक, लेवीय, द्वारपाल, गवैये और नतीन लोग, निदान जितने परमेश्वर की व्यवस्था मानने के लिये देश देश के लोगों से अलग हुए थे, उन सभें ने अपनी स्त्रियों और उन बेटें-बेटियों समेत जो समझने वाले थे,
29. अपने भाई रईसों से मिलकर शपथ खाई, कि हम परमेश्वर की उस व्यवस्था पर चलेंगे जो उसके दास मूसा के द्वारा दी गई है, और अपने प्रभु यहोवा की सब आज्ञाएं, नियम और विधियां मानने में चौकसी करेंगे।
30. और हम न तो अपनी बेटियां इस देश के लोगों को ब्याह देंगे, और न अपने बेटों के लिये उनकी बेटियां ब्याह लेंगे।
31. और जब इस देश के लोग विश्रामदिन को अन्न वा और बिकाऊ वस्तुएं बेचने को ले आयेंगे तब हम उन से न तो विश्रामदिन को न किसी पवित्र दिन को कुछ लेंगे; और सातवें वर्ष में भूमि पड़ी रहने देंगे, और अपने अपने ॠण की वसूली छोड़ देंगे।