गिनती 9:1-4 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. इस्त्राएलियों के मिस्र देश से निकलने के दूसरे वर्ष के पहिले महीने में यहोवा ने सीनै के जंगल में मूसा से कहा,

2. इस्त्राएली फसह नाम पर्ब्ब को उसके नियत समय पर माना करें।

3. अर्थात इसी महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय तुम लोग उसे सब विधियों और नियमों के अनुसार मानना।

4. तब मूसा ने इस्त्राएलियों से फसह मानने के लिये कह दिया।

गिनती 9