गिनती 34:17-27 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

17. कि जो पुरूष तुम लोगों के लिये उस देश को बांटेंगे उनके नाम ये हैं; अर्थात एलीआजर याजक और नून का पुत्र यहोशू।

18. और देश को बांटने के लिये एक एक गोत्र का एक एक प्रधान ठहराना।

19. और इन पुरूषों के नाम ये हैं; अर्थात यहूदागोत्री यपुन्ने का पुत्र कालेब,

20. शिमोनगोत्री अम्मीहूद का पुत्र शमुएल,

21. बिन्यामीनगोत्री किसलोन का पुत्र एलीदाद,

22. दानियों के गोत्र का प्रधान योग्ली का पुत्र बुक्की,

23. यूसुफियों में से मनश्शेइयों के गोत्र का प्रधान एपोद का पुत्र हन्नीएल,

24. और एप्रैमियों के गोत्र का प्रधान शिम्तान का पुत्र कमूएल,

25. जबूलूनियों के गोत्र का प्रधान पर्नाक का पुत्र एलीसापान,

26. इस्साकारियों के गोत्र का प्रधान अज्जान का पुत्र पलतीएल,

27. आशेरियों के गोत्र का प्रधान शलोमी का पुत्र अहीहूद,

गिनती 34