26. और मखेलोत से कूच करके तहत में डेरे खड़े किए।
27. और तहत से कूच करके तेरह में डेरे डाले।
28. और तेरह से कूच करके मित्का में डेरे डाले।
29. फिर मित्का से कूच करके उन्होंने हशमोना में डेरे डाले।
30. और हशमोना से कूच करके मोसेरोत मे डेरे खड़े किए।
31. और मोसेरोत से कूच करके याकानियों के बीच डेरा किया।
32. और याकानियों के बीच से कूच करके होर्हग्गिदगाद में डेरा किया।
33. और होर्हग्गिदगाद से कूच करके योतबाता में डेरा किया।
34. और योतबाता से कूच करके अब्रोना में डेरे खड़े किए।
35. और अब्रोना से कूच करके एस्योनगेबेर में डेरे खड़े किए।
36. और एस्योनगेबेर के कूच करके उन्होंने सीन नाम जंगल के कादेश में डेरा किया।
37. फिर कादेश से कूच करके होर पर्वत के पास, जो एदोम देश के सिवाने पर है, डेरे डाले।