22. और रिस्सा से कूच करके कहेलाता में डेरा किया।
23. और कहेलाता से कूच करके शेपेर पर्वत के पास डेरा किया।
24. फिर उन्होंने शेपेर पर्वत से कूच करके हरादा में डेरा किया।
25. और हरादा से कूच करके मखेलोत में डेरा किया।
26. और मखेलोत से कूच करके तहत में डेरे खड़े किए।
27. और तहत से कूच करके तेरह में डेरे डाले।
28. और तेरह से कूच करके मित्का में डेरे डाले।
29. फिर मित्का से कूच करके उन्होंने हशमोना में डेरे डाले।
30. और हशमोना से कूच करके मोसेरोत मे डेरे खड़े किए।
31. और मोसेरोत से कूच करके याकानियों के बीच डेरा किया।
32. और याकानियों के बीच से कूच करके होर्हग्गिदगाद में डेरा किया।