11. और लाल समुद्र से कूच करके सीन नाम जंगल में डेरे खड़े किए।
12. फिर सीन नाम जंगल से कूच करके उन्होंने दोपका में डेरा किया।
13. और दोपका से कूच करके आलूश में डेरा किया।
14. और आलूश से कूच करके रपीदीम में डेरा किया, और वहां उन लोगों को पीने का पानी न मिला।
15. फिर उन्होंने रपीदीम से कूच करके सीनै के जंगल में डेरे डाले।
16. और सीनै के जंगल से कूच करके किब्रोथत्तावा में डेरा किया।