गिनती 2:20-24 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

20. उनके समीप मनश्शे के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान पदासूर का पुत्र गम्लीएल होगा,

21. और उनके दल के गिने हुए पुरूष बत्तीस हजार दो सौ हैं।

22. फिर बिन्यामीन के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान गिदोनी का पुत्र अबीदान होगा,

23. और उनके दल के गिने हुए पुरूष पैंतीस हजार चार सौ हैं।

24. एप्रैम की छावनी में जितने अपने अपने दलों के अनुसार गिने गए वे सब मिलकर एक लाख आठ हजार एक सौ पुरूष हैं। तीसरा कूच इनका हो।

गिनती 2