2. कनान देश जिसे मैं इस्त्राएलियों को देता हूं उसका भेद लेने के लिये पुरूषों को भेज; वे उनके पितरों के प्रति गोत्र का एक प्रधान पुरूष हों।
3. यहोवा से यह आज्ञा पाकर मूसा ने ऐसे पुरूषों को पारान जंगल से भेज दिया, जो सब के सब इस्त्राएलियों के प्रधान थे।
4. उनके नाम ये हैं, अर्थात रूबेन के गोत्र में से जककूर का पुत्र शम्मू;
5. शिमोन के गोत्र में से होरी का पुत्र शापात;
6. यहूदा के गोत्र में से यपुन्ने का पुत्र कालेब;
7. इस्साकार के गोत्र में से योसेप का पुत्र यिगाल;
8. एप्रैम के गोत्र में से नून का पुत्र होशे;
9. बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती;
10. जबूलून के गोत्र में से सोदी का पुत्र गद्दीएल;
11. यूसुफ वंशियों में, मनश्शे के गोत्र में से सूसी का पुत्र गद्दी;
12. दान के गोत्र में से गमल्ली का पुत्र अम्मीएल;