गिनती 13:1-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

2. कनान देश जिसे मैं इस्त्राएलियों को देता हूं उसका भेद लेने के लिये पुरूषों को भेज; वे उनके पितरों के प्रति गोत्र का एक प्रधान पुरूष हों।

3. यहोवा से यह आज्ञा पाकर मूसा ने ऐसे पुरूषों को पारान जंगल से भेज दिया, जो सब के सब इस्त्राएलियों के प्रधान थे।

4. उनके नाम ये हैं, अर्थात रूबेन के गोत्र में से जककूर का पुत्र शम्मू;

5. शिमोन के गोत्र में से होरी का पुत्र शापात;

6. यहूदा के गोत्र में से यपुन्ने का पुत्र कालेब;

7. इस्साकार के गोत्र में से योसेप का पुत्र यिगाल;

गिनती 13