15. और इस्साकारियों के गोत्र का सेनापति सूआर का पुत्र नतनेल था।
16. और जबूलूनियों के गोत्र का सेनापति हेलोन का पुत्र एलीआब था।
17. तब निवास उतारा गया, और गेर्शोनियोंऔर मरारियों ने जो निवास को उठाते थे प्रस्थान किया।
18. फिर रूबेन की छावनी झंडे का कूच हुआ, और वे भी दल बनाकर चले; और उनका सेनापति शदेऊर का पुत्र एलीशूर था।
19. और शिमोनियों के गोत्र का सेनापति सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल था।
20. और गादियों के गोत्र का सेनापति दूएल का पुत्र एल्यासाप था।
21. तब कहातियों ने पवित्र वस्तुओं को उठाए हुए प्रस्थान किया, और उनके पहुंचने तक गेर्शोनियोंऔर मरारियों ने निवास को खड़ा कर दिया।
22. फिर एप्रैमियों की छावनी के झंडे का कूच हुआ, और वे भी दल बनाकर चले; और उनका सेनापति अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा था।
23. और मनश्शेइयों के गोत्र को सेनापति पदासूर का पुत्र गम्लीएल था।
24. और बिन्यामीनियों के गोत्र का सेनापति गिदोनी का पुत्र अबीदान था।
25. फिर दानियों की छावनी जो सब छावनियों के पीछे थी, उसके झंडे का प्रस्थान हुआ, और वे भी दल बना कर चले; और उनका सेनापति अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर था।
26. और आशेरियों के गोत्र का सेनापति ओक्रान का पुत्र पक्कीएल था।