गिनती 1:5-15 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

5. तुम्हारे उन साथियों के नाम ये हैं, अर्थात रूबेन के गोत्र में से शदेऊर का पुत्र एलीसूर;

6. शिमोन के गोत्र में से सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल;

7. यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन;

8. इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल;

9. जबूलून के गोत्र में से हेलोन का पुत्र एलीआब;

10. यूसुफवंशियों में से ये हैं, अर्थात एर्पैम के गोत्र में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा, ओर मनश्शे के गोत्र में से पदासूर का पुत्र गम्लीएल;

11. बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान;

12. दान के गोत्र में से अम्मीशद्दै का पुत्र अहीऐजेर;

13. आशेर के गोत्र में से ओक्रान का पुत्र पक्कीएल;

14. गाद के गोत्र में से दूएल का पुत्र एल्यासाप;

15. नप्ताली के गोत्र में से एनाम का पुत्र अहीरा।

गिनती 1