गिनती 1:11-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

11. बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान;

12. दान के गोत्र में से अम्मीशद्दै का पुत्र अहीऐजेर;

13. आशेर के गोत्र में से ओक्रान का पुत्र पक्कीएल;

14. गाद के गोत्र में से दूएल का पुत्र एल्यासाप;

15. नप्ताली के गोत्र में से एनाम का पुत्र अहीरा।

16. मण्डली में से जो पुरूष अपने अपने पितरों के गोत्रों के प्रधान हो कर बुलाए गए वे ये ही हैं, और ये इस्त्राएलियों के हजारों में मुख्य पुरूष थे।

17. और जिन पुरूषों के नाम ऊपर लिखे हैं उन को साथ ले कर,

गिनती 1