इफिसियों 4:4-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

4. एक ही देह है, और एक ही आत्मा; जैसे तुम्हें जो बुलाए गए थे अपने बुलाए जाने से एक ही आशा है।

5. एक ही प्रभु है, एक ही विश्वास, एक ही बपतिस्मा।

6. और सब का एक ही परमेश्वर और पिता है, जो सब के ऊपरऔर सब के मध्य में, और सब में है।

7. पर हम में से हर एक को मसीह के दान के परिमाण से अनुग्रह मिला है।

इफिसियों 4