अय्यूब 6:17-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

17. परन्तु जब गरमी होने लगती तब उनकी धाराएं लोप हो जाती हैं, और जब कड़ी धूप पड़ती है तब वे अपनी जगह से उड़ जाते हैं

18. वे घूमते घूमते सूख जातीं, और सुनसान स्थान में बहकर नाश होती हैं।

19. तेमा के बनजारे देखते रहे और शबा के काफिले वालों ने उनका रास्ता देखा।

20. वे लज्जित हुए क्योंकि उन्होंने भरोसा रखा था और वहां पहुँचकर उनके मुंह सूख गए।

अय्यूब 6