अय्यूब 42:15-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

15. और उस सारे देश में ऐसी स्त्रियां कहीं न थीं, जो अय्यूब की बेटियों के समान सुन्दर हों, और उनके पिता ने उन को उनके भाइयों के संग ही सम्पत्ति दी।

16. इसके बाद अय्यूब एक सौ चालीस वर्ष जीवित रहा, और चार पीढ़ी तक अपना वंश देखने पाया।

17. निदान अय्यूब वृद्धावस्था में दीर्घायु हो कर मर गया।

अय्यूब 42