25. महावृष्टि के लिये किस ने नाला काटा, और कड़कने वाली बिजली के लिये मार्ग बनाया है,
26. कि निर्जन देश में और जंगल में जहां कोई मनुष्य नहीं रहता मेंह बरसाकर,
27. उजाड़ ही उजाड़ देश को सींचे, और हरी घास उगाए?
28. क्या मेंह का कोई पिता है, और ओस की बूंदें किस ने उत्पन्न की?