अय्यूब 36:1-6 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. फिर एलीहू ने यह भी कहा,

2. कुछ ठहरा रह, और मैं तुझ को समझाऊंगा, क्योंकि ईश्वर के पक्ष में मुझे कुछ और भी कहना है।

3. मैं अपने ज्ञान की बात दूर से ले आऊंगा, और अपने सिरजनहार को धमीं ठहराऊंगा।

4. निश्चय मेरी बातें झूठी न होंगी, वह जो तेरे संग है वह पूरा ज्ञानी है।

5. देख, ईश्वर सामथीं है, और किसी को तुच्छ नहीं जानता; वह समझने की शक्ति में समर्थ है।

6. वह दुष्टों को जिलाए नहीं रखता, और दीनों को उनका हक देता है।

अय्यूब 36