अय्यूब 3:6-8 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

6. घोर अन्धकार उस रात को पकड़े; वर्ष के दिनों के बीच वह आनन्द न करने पाए, और न महीनों में उसकी गिनती की जाए।

7. सुनो, वह रात बांझ हो जाए; उस में गाने का शब्द न सुन पड़े

8. जो लोग किसी दिन को धिक्कारते हैं, और लिब्यातान को छेड़ने में निपुण हैं, उसे धिक्कारें।

अय्यूब 3