2 इतिहास 11:17-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

17. और उन्होंने यहूदा का राज्य स्थिर किया और सुलैमान के पुत्र रहूबियाम को तीन वर्ष तक दृढ़ कराया, क्योंकि तीन वर्ष तक वे दाऊद और सुलैमान की लीक पर चलते रहे।

18. और रहूबियाम ने एक स्त्री को ब्याह लिया, अर्थात महलत को जिसका पिता दाऊद का पुत्र यरीमोत और माता यिशै के पुत्र एलीआब की बेटी अबीहैल थी।

19. और उस से यूश, शमर्याह और जाहम नाम पुत्र उत्पन्न हुए।

2 इतिहास 11