16. गेजेर पर तो मिस्र के राजा फ़िरौन ने चढ़ाई करके उसे ले लिया और आग लगा कर फूंक दिया, और उस नगर में रहने वाले कनानियों को मार डालकर, उसे अपनी बेटी सुलैमान की रानी का निज भाग करके दिया था,
17. सो सुलैमान ने गेजेर और नीचे वाले बथोरेन,
18. बालात और तामार को जो जंगल में हैं, दृढ़ किया, ये तो देश में हैं।