1 पतरस 2:21-23 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. और तुम इसी के लिये बुलाए भी गए हो क्योंकि मसीह भी तुम्हारे लिये दुख उठा कर, तुम्हें एक आदर्श दे गया है, कि तुम भी उसके चिन्ह पर चलो।

22. न तो उस ने पाप किया, और न उसके मुंह से छल की कोई बात निकली।

23. वह गाली सुन कर गाली नहीं देता था, और दुख उठा कर किसी को भी धमकी नहीं देता था, पर अपने आप को सच्चे न्यायी के हाथ में सौपता था।

1 पतरस 2