1 कुरिन्थियों 10:22-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

22. क्या हम प्रभु को रिस दिलाते हैं ?क्या हम उस से शक्तिमान हैं?

23. सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब लाभ की नहीं: सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब वस्तुओं से उन्नित नहीं।

24. कोई अपनी ही भलाई को न ढूंढे, वरन औरों की।

25. जो कुछ कस्साइयों के यहां बिकता है, वह खाओ और विवेक के कारण कुछ न पूछो।

26. क्योंकि पृथ्वी और उसकी भरपूरी प्रभु की है।

1 कुरिन्थियों 10