9. अहीमास से अजर्याह, अजर्याह से योहानान।
10. और योहानान से अजर्याह, उत्पन्न हुआ ( जो सुलैमान के यरूशलेम में बनाए हुए भवन में याजक का काम करता था )
11. फिर अजर्याह से अमर्याह, अमर्याह से यहीतूब।
12. यहीतूब से सादोक, सादोक से शल्लूम।
13. शल्लूम से हिलकिय्याह, हिलकिय्याह से अजर्याह।
14. अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ।
15. और जब यहोवा, यहूदा और यरूशलेम को नबूकदनेस्सर के द्वारा बन्धुआ कर के ले गया, तब यहोसादाक भी बन्धुआ हो कर गया।
16. लेवी के पुत्र गेर्शोम, कहात और मरारी।
17. और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे, अर्थात लिब्नी और शिमी।
18. और कहात के पुत्र अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल।