55. अर्थात चारों ओर की चराइयों समेत यहूदा देश का हेब्रोन उन्हें मिला।
56. परन्तु उस नगर के खेत और गांव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए।
57. और हारून की सन्तान को शरणनगर हेब्रोन, और चराइयों समेत लिब्ना,
58. और यत्तीर और अपनी अपनी चराइयों समेत एशतमो। हीलेन, दबीर।
59. आशान और बेतशेमेश।
60. और बिन्यामीन के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत गेबा, अल्लेमेत और अनातोत दिए गए। उनके घरानों के सब नगर तेरह थे।
61. और शेष कहातियों के गोत्र के कुल, अर्थात मनश्शे के आधे गोत्र में से चिट्ठी डाल कर दस नगर दिए गए।