54. और उनके भागों में उनकी छावनियों के अनुसार उनकी बस्तियां ये हैं, अर्थात कहात के कुलों में से पहिली चिट्ठी जो हारून की सन्तान के नाम पर निकली।
55. अर्थात चारों ओर की चराइयों समेत यहूदा देश का हेब्रोन उन्हें मिला।
56. परन्तु उस नगर के खेत और गांव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए।
57. और हारून की सन्तान को शरणनगर हेब्रोन, और चराइयों समेत लिब्ना,
58. और यत्तीर और अपनी अपनी चराइयों समेत एशतमो। हीलेन, दबीर।
59. आशान और बेतशेमेश।
60. और बिन्यामीन के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत गेबा, अल्लेमेत और अनातोत दिए गए। उनके घरानों के सब नगर तेरह थे।
61. और शेष कहातियों के गोत्र के कुल, अर्थात मनश्शे के आधे गोत्र में से चिट्ठी डाल कर दस नगर दिए गए।
62. और गेर्शोमियों के कुलों के अनुसार उन्हें इस्साकार, आशेर और नप्ताली के गोत्र, और बाशान में रहने वाले मनश्शे के गोत्र में से तेरह नगर मिले।
63. मरारियों के कुलों के अनुसार उन्हें रूबेन, गाद और जबूलून के गोत्रें में से चिट्ठी डाल कर बारह नगर दिए गए।
64. और इस्राएलियों ने लेवियों को ये नगर चराइयों समेत दिए।
65. और उन्होंने यहूदियों, शिमोनियों और बिन्यामीनियों के गोत्रों में से वे नगर दिए, जिनके नाम ऊपर दिए गए हैं।
66. और कहातियों के कई कुलों को उनके भाग के नगर एप्रैम के गोत्र में से मिले।
67. सो उन को अपनी अपनी चराइयों समेत एप्रैम के पहाड़ी देश का शकेम जो शरण नगर था, फिर गेजेर।
68. योकमाम, बेथेरोन।
69. अय्यालोन और गत्रिम्मोन।
70. और मनश्शे के आधे गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत आनेर और बिलाम शेष कहातियों के कुल को मिले।
71. फिर गेर्शोमियों को मनश्शे के आधे गोत्र के कुल में से तो अपनी अपनी चराइयों समेत बाशान का गोलान और अशतारोत।
72. और इस्साकार के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात।
73. रामोत और आनेम,