1 इतिहास 6:52-59 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

52. जरह्याह का मरायोत, मरायोत का अमर्याह, अमर्याह का अहीतूब।

53. अहीतूब का सादोक और सादोक का अहीमास पुत्र हुआ।

54. और उनके भागों में उनकी छावनियों के अनुसार उनकी बस्तियां ये हैं, अर्थात कहात के कुलों में से पहिली चिट्ठी जो हारून की सन्तान के नाम पर निकली।

55. अर्थात चारों ओर की चराइयों समेत यहूदा देश का हेब्रोन उन्हें मिला।

56. परन्तु उस नगर के खेत और गांव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए।

57. और हारून की सन्तान को शरणनगर हेब्रोन, और चराइयों समेत लिब्ना,

58. और यत्तीर और अपनी अपनी चराइयों समेत एशतमो। हीलेन, दबीर।

59. आशान और बेतशेमेश।

1 इतिहास 6