38. कोरह यिसहार का, यिसहार कहात का, कहात लेवी का और लेवी इस्राएल का पुत्र था।
39. और उसका भाई असाप जो उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था वह बेरेक्याह का पुत्र था, और बेरेक्याह शिमा का।
40. शिमा मीकाएल का, मीकाएल बासेयाह का, बासेयाह मल्मिय्याह का।
41. मल्किय्याह एत्नी का, एत्नी जेरह का, जेरह अदायाह का।
42. अदायाह एतान का, एतान जिम्मा का, जिम्मा शिमी का।
43. शिमी यहत का, यहत गेर्शोम का, गेर्शोम लेवी का पुत्र था।
44. और बाईं ओर उनके भाई मरारी खड़े होते थे, अर्थात एताव जो कीशी का पुत्र था, और कीशी अब्दी का, अब्दी मल्लूक का।
45. मल्लूक हशब्याह का, हशब्याह अमस्याह का, अमस्याह हिलकिय्याह का।
46. हिलकिय्याह अमसी का, अमसी बानी का, बानी शेमेर का।
47. शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था।