1 इतिहास 24:5-9 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

5. तब वे चिट्ठी डाल कर बराबर बराबर बांटे गए, क्योंकि एलीआजर और ईतामार दोनों के वंशों में पवित्रस्थान के हाकिम और परमेश्वर के हाकिम नियुक्त हुए थे।

6. और नतनेल के पुत्र शमायाह ने जो लेवीय था, उनके नाम राजा और हाकिमों और सादोक याजक, और एब्यातार के पुत्र अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के साम्हने लिखे; अर्थात पितरों का एक घराना तो एलीआजर के वंश में से और एक ईतामार के वंश में से लिया गया।

7. पहिली चिट्ठी तो यहोयारीब के, और दूसरी यदायाह,

8. तीसरी हारीम के, चौथी सोरीम के,

9. पांचवीं मल्किय्याह के, छठवीं मिय्यामीन के,

1 इतिहास 24