23. और हेब्रोन के वंश में से मुख्य तो यरिय्याह, दूसरा अमर्याह, तीसरा यहजीएल, और चौथा यकमाम।
24. उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर।
25. मीका का भाई यिश्शिय्याह, यिश्शिय्याह के वंश में से जकर्याह।
26. मरारी के पुत्र महली और मूशी और याजिय्याह का पुत्र बिनो था।
27. मरारी के पुत्र: याजिय्याह से बिनो और शोहम, जक्कू और इब्री थे।
28. महली से, एलीआजर जिसके कोई पुत्र न था।
29. कीश से कीश के वंश में यरह्योल।