14. परन्तु परमेश्वर के भक्त मूसा के पुत्रों के नाम लेवी के गोत्र के बीच गिने गए।
15. मूसा के पुत्र, गेर्शोम और एलीएजेर।
16. और गेर्शोम का पुत्र शबूएल मुख्य था।
17. और एलीएजेर के पुत्र: रहब्याह मुख्य; और एलीएजेर के और कोई पुत्र न हुआ, परन्तु रहब्याह के बहुत से बेटे हुए।
18. यिसहार के पुत्रें में से शलोमीत मुख्य ठहरा।
19. हेब्रोन के पुत्र: यरीय्याह मुख्य, दूसरा अमर्याह, तीसरा यहजीएल, और चौथा यकमाम था।
20. उज्जीएल के पुत्रें में से मुख्य तो मीका और दूसरा यिश्शिय्याह था।
21. मरारी के पुत्र: महली और मूशी। महली के पुत्र: एलीआजर और कीश थे।
22. एलीआजर पुत्रहीन मर गया, उसके केवल बेटियां हुई; सो कीश के पुत्रों ने जो उनके भाई थे उन्हें ब्याह लिया।