45. और शम्मै का पुत्र माओन हुआ; और माओन बेत्सूर का पिता हुआ।
46. फिर एपा जो कालेब की रखेली थी, उस से हारान, मोसा और गाजेज उत्पन्न हुए; और हारान से गाजेज उत्पन्न हुआ।
47. फिर याहदै के पुत्र रेगेम, योताम, गेशान, पेलेत, एपा और शाप।
48. और माका जो कालेब की रखेली थी, उस से शेबेर और तिर्हाना उत्पन्न हुए।
49. फिर उस से मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए। और कालेब की बेटी अकसा थी। कालेब के पुत्र ये हुए।